हरमनप्रीत कौर एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। वह एक शानदार ऑलराउंडर होने के साथ-साथ मौजूदा समय में टीम इंडिया की कप्तान भी हैं। हरमनप्रीत कौर ने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसी पारियां खेली हैं जिस पर देश को गर्व है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने साल 2020 में टी20 वर्ल्ड कप और 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में जगह बनाई थी। हरमनप्रीत कौर ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत 2009 में वनडे मैच के साथ की थी। उन्होंने अपना डेब्यू मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इसी साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मुकाबला भी खेला। हरमनरप्रीत कौर को उनके लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाना जाता है। वह काफी आक्रामक बैटर हैं और तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में अपनी प्रतिभा साबित कर चुकी हैं। साल 2017 में उन्होंने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की नाबाद खेली थी। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने पहली बार आयोजित हुई महिला प्रीमियर लीग का खिताब भी जीता। हरमनप्रीत कौर युवा लड़कियों को क्रिकेट से जुड़ने की प्रेरणा देती हैं और महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए उठाए जाने वाले हर कदम का समर्थन करती हैं।