बंदी संजय कुमार तेलंगाना बीजेपी के बड़े नेता हैं। वे तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के तीसरे प्रदेश अध्यक्ष हैं। वे करीमनगर विधानभा क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। इसके अलावा वे भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बीबीनगर, हैदराबाद के बोर्ड सदस्य हैं।
बीजेपी नेता बंदी का जन्म 11 जुलाई 1971 में हुआ था। उनके पिता का नाम बी. नरसेया और माता का नाम बी. शकुंतला है। उनकी स्कूली शिक्षा श्री सरस्वती शिशुमंदिर उन्नत पाठशाला में हुई है। बंदी संजय कुमार 12 साल की उम्र में RSS में शामिल हो गए थे। उन्होंने 2014 और 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में करीमनगर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था मगर वे चुनाव हार गए थे।
2019 के आम चुनाव में भी वे बीजेपी प्रत्याशी के रूप में लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे और 89,508 मत हासिल कर लोकसभा में पहुंचे। कोरोना काल के समय उन्होंने लोगों की काफी मदद की। हालांकि करीमपुर पुलिस ने जनवरी 2022 में राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी नियमों को उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया था। इस बार वे करीमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हैं।