अमीषा पटेल भारत की मशहूर एक्ट्रेस हैं। अमीषा का जन्म 9 जून 1976 को मुंबई में हुआ। उनके भाई अस्मित पटेल भी एक्टर हैं। अमीषा ने गदर: एक प्रेम कथा, कहो न प्यार है, भूल भुलैया जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अमीषा पटेल फेमस वकील और राजनीतिज्ञ और बॉम्बे कांग्रेस के प्रदेश समिति अध्यक्ष रहे रजनी पटेल की पोती हैं। अमीशा के पिता का नाम अमित पटेल और मां का नाम आशा पटेल है। अमीषा और उनके भाई का नाम उनके पिता और मां के नाम से मिलाकर बना है। अमीषा की डेब्यू फिल्म ऋतिक रोशन के साथ थी, फिल्म का नाम था ‘कहो न प्यार है’। फिल्म बनाने वाले ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन, अमीषा के पिता अमित पटेल के साथ पढ़ते थे। पहले पढ़ाई की वजह से अमीषा ने इस फिल्म से इनकार कर दिया था, और करीना कपूर ने फिल्म साइन कर ली थी, बाद में करीना इस फिल्म से दूर हो गईं और फिर से मौका अमीषा पटेल को मिला। यह फिल्म सुपरहिट हुई और अमीषा के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। Read More