कॉमेडियन सुनील ग्रोवर हाल ही में कपिल शर्मा शो को लेकर खूब सुर्खियों में छाए रहे। अब खबर है कि सुनील ग्रोवर को डेंगू हो गया है। जी हां, इसके चलते सुनील को अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया है। सुनील को मुंबई के एक अस्पताल में डेंगू होने के चलते एडमिट करवाया गया। इसके चलते सुनील ग्रोवर ने कहा है कि ‘मैं इस वक्त अस्पताल में डेंगू के चलते भर्ती हुआ हूं। जल्द ही ठीक होकर वापसी करूंगा।’
हाल ही में सुनील ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ छोटे पर्दे पर शो किया था। सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का प्रमोशन इस शो में किया गया था। बताते चलें, कुछ वक्त पहले ही कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच मनमुटाव के चलते दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं। इससे पहले खबर यह भी थी कि फ्लाइट में ट्रेवल के दौरान दोनों एक्टर्स के बीच झड़प हो गई थी। जिसके चलते कथित तौर पर कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर पर हाथ छोड़ दिया था। इसके बाद सुनील ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था। वहीं कपिल ने वक्त बीतते के साथ ही अपने रवैये को नर्म किया और कई बार सुनील को कथित तौर पर आमंत्रित किया।
हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा की तबीयत खराब होनें के चलते अस्पताल में भर्ती होने की खबरें भी थीं। वहीं तबियत की वजह से उन्हें ब्रेक लेने का निर्णय लिया और वो इस बात के काफी आभारी हैं कि चैनल ने प्यार से उनकी बात मान ली। वो जल्द ही टीवी पर पूरी ऊर्जा के साथ वापस आएंगे। इस मामले पर कपिल ने कहा- हां मैं कुछ दिनों के लिए आराम कर रहा हूं। यह केवल कुछ एपिसेड्स की कमी होगी क्योंकि इस चरण में मैं अपनी सेहत को नजरअंदाज नहीं कर सकता जब मेरी फिल्म फिंरगी रिलीज होने वाली है और मेरा शेड्यूल काफी हेक्टिक होने वाला है। मैं पूरी ऊर्जा के साथ वापस आउंगा। मैं चैनल का आभारी हूं कि उन्होंने मुझपर बिना कोई दवाब डाले मुझे ब्रेक दे दिया।

