कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बार बार देखो को सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं से उस सीन को हटाने के लिए कहा गया है। जिसमें एक बार में महिलाओं को ब्रा पहने दिखाया गया था। इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने उस सीन पर भी अपत्ति जताई है जिसमें कॉमिक पोर्न स्टार सविता भाभी का जिक्र किया गया है। इसके बाद फिल्म की निर्देशक नित्या मेहरा ने अपत्ति दर्ज कराई है। बोर्ड द्वारा सविता भाभी के सीन हटाने की मांग की खबर बाहर आने पर ट्वीटर पर सविता भाभी ट्रैंड करने लगी। बार बार देखो की निर्देशक नित्या ने 20 साल पहले आई डीडीएलजे की जिक्र करते हुए कहा कि जब तब ब्रा सीन को नहीं काटा गया ते अब क्यों। बार बार देखो करण जौहर के धर्मा प्रॉडक्शन तले बनी है और 9 सितंबर को रीलीज होनी। सवीता भाभी के नाम से ट्वीटर पर कई ट्वीट किए गए हैं। फिल्म कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्या भूमिका में हैं। फराह खान के पति शीरीष कुंदर ने भी इस बारे ट्वीट करके कहा है कि सविता भाभी एक काल्पनिक चरित्र है तो क्या सेंसर बोर्ड वंडर वुमैन और कैटवुमैन के नाम पर भी यही करेगा।
Anyways, Savita Bhabhi deserves a movie of her own.
— Sand-d Singh (@Sand_In_Deed) August 29, 2016

