प्रकृति मल्ला की तरह खूबसूरत हैंडराइटिंग चाहिए तो फॉलो करें ये आसान ट्रिक्स

Jun 09, 2025, 01:20 PM
Photo Credit : ( Pexels )

हैंडराइटिंग यानी लिखावट एक ऐसी कला है, जो न केवल आपकी पहचान बनाती है, बल्कि आपके व्यक्तित्व की भी झलक देती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सिर्फ सुंदर लिखावट भी किसी को दुनिया भर में फेमस बना सकती है?

Photo Credit : ( Pexels )

दरअसल, हम बात कर रहे हैं नेपाल की 14 वर्षीय प्रकृति मल्ला की, जिनकी हैंडराइटिंग को दुनिया की सबसे सुंदर लिखावट माना जा रहा है? उनकी परफेक्ट, साफ और कंप्यूटर जैसे अक्षरों की वजह से उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं।

Photo Credit : ( @UAEEmbNepal )

प्रकृति मल्ला की लिखावट इतनी खास है कि लोग उसे देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं। उनका हर अक्षर बैलेंस्ड और क्लियर होता है, मानो कोई फॉन्ट डिजाइनर ने ही लिखा हो। उनकी इस कला को देखकर यूएई सरकार और नेपाली सेना ने उन्हें सम्मानित किया है।

Photo Credit : ( @kirstinferguson/X )

अगर आप भी प्रकृति मल्ला की तरह सुंदर लिखावट चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं राइटिंग सुधारने के कुछ टिप्स।

Photo Credit : ( @UAEEmbNepal )

डेली प्रैक्टिस करें

हर दिन कुछ मिनट अपने हाथ से साफ और नियंत्रित अक्षर लिखने का अभ्यास करें। इससे आपकी मांसपेशियों की याददाश्त बेहतर होती है और लिखावट स्वाभाविक बनती है।

Photo Credit : ( Pexels )

अपने पॉश्चर पर ध्यान दें

लिखते समय सीधे बैठें, कंधे रिलैक्स रखें और पैर जमीन पर टिका हो। इससे हाथ स्थिर रहते हैं और लिखावट में सुधार आता है।

Photo Credit : ( Pexels )

सही टूल चुनें

ऐसा पेन या पेंसिल चुनें जो आपके हाथ में आरामदायक हो और स्याही आसानी से बहती हो। सही टूल से लिखने का अनुभव बेहतर होता है।

Photo Credit : ( Pexels )

पेन पकड़ने की सही तकनीक अपनाएं

पेन को बहुत कसकर न पकड़ें, बल्कि आरामदायक और स्वाभाविक पकड़ बनाएं ताकि लंबा समय आराम से लिख सकें।

Photo Credit : ( Pexels )

स्पीड पर नियंत्रण रखें

जल्दीबाजी में लिखने से अक्षर अव्यवस्थित हो सकते हैं। धीरे-धीरे और ध्यान से लिखें ताकि हर अक्षर साफ और सुंदर बने।

Photo Credit : ( Pexels )

अक्षरों का आकार और बनावट ध्यान से बनाएं

हर अक्षर का आकार, ऊंचाई और झुकाव समान हो, इसका अभ्यास करें। इससे लिखावट में सामंजस्य और सुंदरता आती है।

Photo Credit : ( Pexels )

अक्षर जोड़कर लिखने का अभ्यास करें

अगर आप अक्षर जोड़कर लिखते हैं तो अक्षरों के बीच उचित दूरी बनाए रखें ताकि लिखावट साफ दिखे।

Photo Credit : ( Pexels )

लिखावट की समीक्षा करें और सुधार करें

अपनी लिखावट को नियमित रूप से देखें और सुधार के लिए सोचें। धैर्य रखें, क्योंकि सुंदर लिखावट बनने में समय लगता है।

Photo Credit : ( Pexels )