क्या आपकी नजरें इतनी तेज हैं कि मुश्किल पहेली को चुटकियों में हल कर सकते हैं? अगर हां, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपके लिए एक शानदार चैलेंज है।
इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको उल्टे 32 (Inverted 32) की भीड़ में एक सही दिशा में लिखा हुआ असली ‘32’ ढूंढना है – और वो भी सिर्फ 7 सेकंड में!
इस तस्वीर में पहली नजर में सब कुछ एक जैसा दिखाई देता है। हर जगह आपको उल्टा 32 दिखाई देगा।
लेकिन ध्यान से देखने पर इनमें कहीं छिपा हुआ है एक ऐसा ‘32’ जो सही दिशा में लिखा हुआ है। चुनौती यही है कि आप इसे सिर्फ 7 सेकंड में पहचानें।
क्या आप ऐसे और ब्रेन गेम्स ट्राई करना चाहेंगे? अगर हां, तो आपका समय शुरू होता है अब...
इस तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन आपके मस्तिष्क और नजरों के तालमेल को परखते हैं।
यह आपकी देखने और फर्क पहचानने की क्षमता को जांचता है और साथ ही pattern recognition यानी एक जैसे पैटर्न में बदलाव पकड़ने की दक्षता को भी बढ़ाता है।
क्या आप अब तक सही 32 को ढूंढ पाए? अगर आपने 7 सेकंड के भीतर सही 32 को ढूंढ लिया, तो बधाई हो! यह संकेत है कि आपकी नजरें तेज हैं और आप छोटी-छोटी चीजों को भी जल्दी पहचान सकते हैं।
अगर आपने अब तक सही 32 को नहीं ढूंढा, तो कोई बात नहीं। इस इमेज में हमने असली 32 को हरे रंग से मार्क कर दिया है ताकि आप देख सकें कि आपने कहां गलती की।