चेहरों की भीड़ में छुपा है ‘मूंछों वाला मिस्ट्री मैन’, 10 सेकंड में ढूंढ लिया तो मान लेंगे आपकी दिमागी ताकत है लाजवाब

Jul 07, 2025, 03:55 PM
Photo Credit : ( Google Free Image )

अगर आप खुद को तेज नजरों वाला और पैनी सोच रखने वाला मानते हैं, तो यह पहेली आपके लिए है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

इस दिमागी खेल में आपको कई चेहरों के बीच से 'मूंछों वाला आदमी' के चेहरे को पहचानना है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

यह पहेली एक जैसे दिखने वाले चेहरों से भरी हुई है, लेकिन उनमें से सिर्फ एक के चेहरे पर मूंछ है। चुनौती है कि आप उस चेहरे को सिर्फ 10 सेकंड में ढूंढें।

Photo Credit : ( Google Free Image )

क्यों जरूरी हैं ऐसे ब्रेनटीजर्स?

ऐसी पहेलियां और दिमागी खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं हैं, बल्कि ये आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।

Photo Credit : ( Google Free Image )

फायदे:

न्यूरोप्लास्टिसिटी बढ़ती है – यानी आपका मस्तिष्क नए कनेक्शन बनाना सीखता है। मेमोरी, लॉजिक और रीजनिंग में सुधार होता है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

एनालिटिकल थिंकिंग और गहरी एकाग्रता विकसित होती है। ये आपको क्रिटिकल थिंकिंग सिखाते हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी में मदद करती है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

कैसे ढूंढें ‘मूंछों वाले आदमी’ को?

अगर पहली नजर में आपको वह नहीं दिख रहा है, तो घबराएं नहीं। हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं:

Photo Credit : ( Google Free Image )

सबसे पहले, तस्वीर को चार हिस्सों में बांटें। बाएं हिस्से को छोड़ दें, क्योंकि वहां वह नहीं है।

Photo Credit : ( Google Free Image )

अब दाएं हिस्से के निचले हिस्से पर ध्यान दें। वहीं कहीं छिपा है 'मूंछों वाला आदमी'।

Photo Credit : ( Google Free Image )

अगर अब भी नहीं मिला, तो आप तस्वीर के बीच के भाग को ध्यान से देखें – शायद वह चेहरा हल्की-सी मुस्कान और काली मूंछों के साथ दिख जाए।

Photo Credit : ( Google Free Image )

अगर आपको अभी भी नहीं मिला है तो कोई बात नहीं, हमने इसे आपके लिए सॉल्व कर दिया है। हमने 'मूंछों वाले आदमी' पर लाल रंग से घेरा लगा दिया है।

Photo Credit : ( Google Free Image )