आज के समय में Labubu डॉल केवल एक खिलौना नहीं, बल्कि फैशन और कलेक्टर्स के लिए एक ट्रेंडी स्टेटमेंट बन चुकी है। Kasing Lung द्वारा बनाई गई ये प्यारी लेकिन शरारती दिखने वाली एल्फ कैरेक्टर “The Monsters” नाम की कहानी का हिस्सा है।
Pop Mart ने जब 2019 में Kasing Lung से पार्टनरशिप की, तब से Labubu डॉल की लोकप्रियता आसमान छूने लगी। लेकिन जितनी तेजी से इसकी डिमांड बढ़ी, उतनी ही तेजी से इसके नकली वर्ज़न 'Lafufu डॉल' मार्केट में आ गए।
ये डुप्लीकेट डॉल्स ऑनलाइन साइट्स जैसे Shein, Alibaba और लोकल मार्केट्स में बहुत सस्ते में बिक रही हैं। अगर आप भी Labubu डॉल खरीदने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहरिए! कहीं ऐसा न हो कि आप असली की जगह Lafufu ले आएं। तो आइए जानते हैं असली Labubu डॉल और नकली Lafufu डॉल में क्या हैं 8 बड़े फर्क –
असली Labubu डॉल में कुल 9 दांत होते हैं – न ज्यादा, न कम। जबकि Lafufu में दांत अक्सर टेढ़े-मेढ़े या संख्या में ज्यादा होते हैं।
असली Labubu डॉल का चेहरा पीच पिंक रंग का होता है, जो मेट फिनिश में आता है। नकली डॉल्स या तो बहुत ज्यादा डार्क होती हैं या फिर उनका रंग फीका लगता है।
Pop Mart की ओरिजिनल Labubu मैट फिनिश वाले ब्लाइंड बॉक्स में आती है, जिस पर QR कोड और ब्रांडिंग क्लियर होती है। Lafufu की पैकिंग अक्सर ग्लॉसी, धुंधली या कॉपी की गई लगती है।
असली Labubu की दाहिनी टांग पर एक सीक्रेट सील होती है, जो UV लाइट में चमकती है। Lafufu में यह फीचर नहीं होता।
Labubu के साथ मिलने वाले छोटे-छोटे एक्सेसरीज (जैसे कपड़े, टोपी, बैग) साफ-सुथरे और अच्छी क्वालिटी के होते हैं। नकली डॉल्स में ये अक्सर ढीले सिलाई वाले और खराब फिनिश वाले होते हैं।
असली Labubu की सिलाई एकदम साफ और सटीक होती है, जबकि Lafufu की सिलाई जल्दबाजी में की गई लगती है और कपड़े का टेक्सचर भी सस्ता होता है।
Labubu के चेहरे पर एक इनोसेंट एक्सप्रेशन, दांत दिखाता मासूम हंसी वाला भाव होता है। Lafufu के चेहरे में यह एक्सप्रेशन अक्सर अजीब, असंतुलित या डरावना लगता है।
Pop Mart की ओरिजिनल डॉल पर स्पष्ट ब्रांड नाम, सीरियल नंबर और प्रॉडक्शन डिटेल्स दी जाती हैं। Lafufu पर ये या तो गायब होती हैं या बेहद धुंधली।