Jun 03, 2025

Optical Illusion: सिर्फ होशियार लोग ही ढूंढ पाएंगे इस तस्वीर में 54 और 55, क्या आप तैयार हैं?

Archana Keshri

ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम से जुड़ी पहेलियां हमेशा से ही लोगों को आकर्षित करती आई हैं। ये न सिर्फ देखने की शक्ति को परखती हैं बल्कि दिमाग की तेजी और फोकस को भी जांचती हैं।

आज हम आपके लिए एक ऐसी ही मजेदार चुनौती लेकर आए हैं। इस चित्र में हर जगह केवल 65 लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन ध्यान से देखने पर इसमें दो अलग-अलग नंबर – 54 और 55 – भी छिपे हुए हैं।

आपकी चुनौती है कि आप केवल 7 सेकंड के अंदर इन दोनों नंबरों को ढूंढ निकालें। सुनने में आसान लगने वाली यह पहेली दरअसल काफी ट्रिकी है।

क्योंकि 5 और 6 की बनावट में समानता होने के कारण हमारे दिमाग को भ्रम होता है और 54 या 55, 65 जैसे ही दिखने लगते हैं।

यह दृष्टि भ्रम इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपकी आंखें बार-बार 65 को ही पहचानती हैं और बाकी नंबर छूट जाते हैं।

लेकिन अगर आपने एकाग्रता के साथ देखा हो, तो आप पाएंगे कि 54 नंबर नीचे-बाएं कोने की ओर छिपा हुआ है और 55 नंबर ऊपर-दाएं कोने की तरफ मौजूद है।

अगर आपने इन्हें समय रहते ढूंढ लिया, तो आपको बधाई! यह इस बात का संकेत है कि आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स काफी तेज हैं। वहीं अगर अब तक आप इन्हें नहीं ढूंढ पाए हैं, तो कोई बात नहीं।

हमने आपकी मदद के लिए इस तस्वीर में 54 और 55 नंबर को लाल रंग से हाइलाइट कर दिया है ताकि आप उन्हें आसानी से देख सकें।

कुत्ते की मूंछ को क्या कहते हैं? बेहद खास होता है इनका काम