एक नई ऑप्टिकल इल्यूजन ने सोशल मीडिया पर लोगों की नजरों और दिमाग दोनों को चुनौती दी है। Reddit पर शेयर की गई इस तस्वीर में एक वुडपेकर (कठफोड़वा) को इतनी चतुराई से छुपा है कि उसे ढूंढ पाना आसान नहीं।
इस तस्वीर में एक बड़ा पेड़ दिखाई दे रहा है, जिसकी मोटी और खुरदरी छाल है। इसके चारों ओर कुछ मजबूत शाखाएं फैली हुई हैं और पीछे शांत रिहायशी इलाका नजर आता है।
पहली नजर में यह कोई खास तस्वीर नहीं लगती, लेकिन अगर आप ध्यान से देखें, तो कहीं न कहीं पेड़ में छिपा एक वुडपेकर आपको चुनौती दे रहा है।
रेडिट पर यह पोस्ट वायरल होने लगी, क्योंकि ज्यादातर लोग पहली बार में पक्षी को नहीं ढूंढ पाए। कई लोगों ने माना कि यह एक आसान काम लगे, लेकिन जब ध्यान से देखा तो पता चला कि वुडपेकर इतनी सफाई से पेड़ की छाल में घुल-मिल गया है कि उसकी पहचान करना ही मुश्किल हो गया।
आजकल Reddit, Instagram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह की ऑप्टिकल इल्यूजन्स काफी लोकप्रिय हो रही हैं।
इनमें कभी छिपे हुए जानवर को पहचानना होता है, तो कभी डबल इमेज या भ्रमकारी आकृतियों को समझना।
ये पहेलियां केवल मनोरंजन ही नहीं देतीं, बल्कि हमारी देखने की क्षमता, ध्यान केंद्रित करने की ताकत और विजुअल मेमोरी को भी तेज करती हैं।
इस तरह की ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें न केवल आपकी नजरों की परीक्षा लेती हैं, बल्कि आपको यह भी सिखाती हैं कि चीजें हमेशा वैसी नहीं होतीं जैसी पहली नजर में दिखाई देती हैं।
क्या आप ऐसी और दिलचस्प ऑप्टिकल इल्यूजन्स सॉल्व करना चाहेंगे? तो इसे सॉल्व करने के लिए आपके पास 5 सेकंड का समय है।
अगर अब तक आपने उसे नहीं ढूंढा है तो कोई बात नहीं। ज्यादातर लोग पहली बार में भ्रमित हो जाते हैं।
लेकिन चिंता न करें, हमने आपकी मदद के लिए उस वुडपेकर को लाल घेरे से मार्क कर दिया है — जो अब साफ नजर आ रहा है।