इनंटरनेट पर आज के समय में कई खेल उपलब्ध हैं जिसे लोग खूब खेलते हैं। इसमें से एक पजल भी है।
आज का पजल गेम बेहद ही मजेदार होने वाला है।
इस पजल गेम में आपको ढेर सारा 'नाग' लिखा हुआ नजर आ रहा है।
इन्हीं के बीच कहीं पर कुंडली मार कर 'नागिन' भी बैठी हुआ है। जिसका पता आपको लगाना है।
हालांकि, इस नागिन को ढूंढने के लिए आपके पास सिर्फ सात सेकंड का समय है।
जो लोग 7 सेकंड के अंदर पता लगा लेते हैं उनका दिमाग और नजर दोनों ही काफी तेज है।
अगर ध्यान से देखेंगे तो आपको नागिन जरूर नजर आ जाएगी।
अगर अब नहीं खोज पाए तो चलिए हम आपको बताते हैं। इसके लिए आपको अगली स्लाइड में जाना होगा।
आपको आसानी से नजर आ जाए इसके लिए हमने नागिन पर रेड मार्क कर दिया है।
इसी तरह के और मजेदार खेलों के लिए जनसत्ता.कॉम से जुड़े रहे।