क्या आप खुद को तेज नजरों वाला मानते हैं? अगर हां, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी नजरों की परख करने के लिए एकदम परफेक्ट है।
इस चैलेंज में आपको एक झील में फैले हरे-भरे कमल के पत्तों के बीच छिपे एक प्यारे से कछुए को ढूंढना है – लेकिन ध्यान रहे, आपके पास सिर्फ 8 सेकंड का समय है।
यह तस्वीर दिखने में तो बेहद खूबसूरत है – झील, हरे पत्ते, और शांत पानी। लेकिन इसी खूबसूरती में छिपा है कछुआ, जिसे ढूंढ पाना आसान नहीं है।
क्योंकि उसका रंग भी आसपास के माहौल में मिल जाता है। यही कारण है कि ये ऑप्टिकल इल्यूजन लोगों को कन्फ्यूज कर देता है।
अगर आप इस ब्रेन टीजर को जल्दी हल करना चाहते हैं तो एक ट्रिक है – तस्वीर को चार हिस्सों में बांटकर हर हिस्से को तेजी से स्कैन करें।
एक साथ पूरी तस्वीर पर नजर डालने की बजाय छोटे हिस्सों में ढूंढना ज्यादा असरदार हो सकता है।
अगर 8 सेकंड के अंदर आपको कछुआ नजर आ गया, तो बधाई हो! आपकी नजर वाकई में बहुत तेज है।
लेकिन अगर नहीं मिला, तो चिंता की कोई बात नहीं – आप चाहें तो और समय लेकर फिर से कोशिश कर सकते हैं। और अगर अब भी नहीं मिला, तो जवाब हम बता ही देते हैं।
कछुआ झील के किनारे की तरफ, थोड़े बड़े कमल के पत्तों के पास छिपा हुआ है। उसका रंग और बनावट इतने अच्छे से मिल गए हैं कि वह पहली नजर में दिखता ही नहीं। उस पर हमने लाल रंग से घेरा लगा दिया है।