May 08, 2025

Optical Illusion: तेज नजर वालों के लिए चैलेंज, इस तस्वीर में छिपा Y खोजिए सिर्फ 9 सेकंड में

Archana Keshri

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) यानी दृष्टि भ्रांति से जुड़े चैलेंज आजकल इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं।

ये न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि आपकी नजरों की तेजी और दिमाग की एकाग्रता को भी परखते हैं।

हाल ही में एक नया ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल हो रहा है, जिसमें K और X की भीड़ में कहीं एक Y छिपा हुआ है। चुनौती ये है कि क्या आप उसे सिर्फ 8 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?

इस इल्यूजन में आपको एक इमेज दिखाई दे रही होगी जिसमें K और X अक्षरों की भरमार नजर आ रही है।

लेकिन इन्हीं के बीच कहीं एक Y छिपा है जो एक आम नजर से पहचान पाना मुश्किल होता है। ऐसे में आपके ऑब्जरवेशन की पावर और नजरों की शार्पनेस की असली परीक्षा होती है।

क्या आप हैं तैयार?

तो चलिए, स्टॉपवॉच सेट कीजिए और 8 सेकंड के भीतर इस Y को ढूंढने की कोशिश कीजिए। अगर आपने सफलतापूर्वक Y को ढूंढ लिया, तो आप वाकई में तेज नजर और तीव्र बुद्धि के मालिक हैं।

नहीं ढूंढ पाए? कोई बात नहीं!

अगर आप Y को नहीं ढूंढ पाए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। इस चैलेंज का मकसद केवल मजा लेना ही नहीं, बल्कि अपने दिमाग को थोड़ा 'वर्कआउट' देना भी है।

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस तरह के विजुअल चैलेंज हमारे मस्तिष्क के न्यूरॉन्स को सक्रिय करते हैं और एकाग्रता को बेहतर बनाते हैं।

यहां देखें हल

हमने नीचे दिए गए चित्र में Y को लाल घेरे में दिखाया है ताकि आप अपनी नजरों की परख कर सकें और अगली बार के लिए तैयार रहें।

इन जीवों के पास नहीं होते एक भी दांत, जानिए कैसे करते हैं शिकार और भोजन