क्या आपकी नजरें सच में इतनी तेज हैं जितना आप सोचते हैं? इस 9 सेकंड्स ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज से आप अपने ऑब्जर्वेशन स्किल्स का टेस्ट कर सकते हैं।
आपको बस इतना करना है कि नंबरों की भीड़ में छुपा हुआ 123 ढूंढना है, जबकि पूरा ग्रिड 132 से भरा हुआ दिखता है।
ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम हमेशा से लोगों को आकर्षित करते आए हैं। ये हमारी नजर और दिमाग की सीमाओं को परखते हैं।
इस वायरल चैलेंज में, नंबर 132 को बार-बार एक ही पैटर्न में सजाया गया है। पहली नजर में सब कुछ एक जैसा लगता है, लेकिन ध्यान से देखने पर एक जगह पर 123 छिपा हुआ मिलता है।
दरअसल, जब 132 और 123 को एक ही बोल्ड ब्लॉक स्टाइल में लिखा जाता है, तो दोनों काफी मिलते-जुलते लगते हैं।
हमारा दिमाग पैटर्न को जल्दी-जल्दी पढ़ने की कोशिश करता है और छोटे-छोटे फर्क को नजरअंदाज कर देता है। इसी वजह से 123 आसानी से भीड़ में छिप जाता है।
आपको इस ग्रिड में सिर्फ 9 सेकंड में नंबर 123 ढूंढना है। अगर आपकी नजरें तेज हैं तो आप इसे तुरंत पकड़ लेंगे।
लेकिन अगर आपकी नजरें इतनी तेज नहीं हैं, तो आपको ध्यान लगाकर बार-बार देखना पड़ेगा। यही इस चैलेंज की सबसे दिलचस्प बात है।
यह आपकी कंसंट्रेशन और फोकस बढ़ाने में मदद करता है। दिमाग को एक्टिव रखता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इसे खेल सकता है। समय कम होने की वजह से इसमें मजा और रोमांच दोनों दोगुना हो जाते हैं।
अगर आपने ढूंढ लिया तो आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स सचमुच शानदार हैं। लेकिन अगर नहीं ढूंढ पाए, तो हम आपको बता दें कि 123 ग्रिड के राइट हिस्से में छुपा हुआ है।
पहली नजर में यह बाकी नंबरों जैसा ही लगता है, लेकिन गौर से देखने पर फर्क साफ हो जाता है। हमने आपकी आसानी के लिए '123' पर लाल रंग से घेरा लगा दिया है।