क्या बिल्लियों जुड़े यह इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स जानते हैं आप?

Jul 29, 2025, 02:39 PM
Photo Credit : ( Pexels )

बिल्लियों में कुछ बेहद आकर्षक गुण होते हैं और ये दुनिया के सबसे प्यारे जानवरों में से एक हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

ऐसा माना जाता है कि बिल्लियां एकमात्र स्तनधारी प्राणी हैं जो मीठा नहीं चख पातीं।

Photo Credit : ( Pexels )

ये निकट दृष्टि वाली होती हैं, लेकिन इनकी परिधीय दृष्टि और रात्रि दृष्टि मनुष्यों से कहीं बेहतर होती है।

Photo Credit : ( Pexels )

बिल्लियों के 18 टोज होते हैं (प्रत्येक अगले पंजे पर पांच और पिछले पंजे पर चार)।

Photo Credit : ( Pexels )

इनके प्रत्येक कान में लगभग 32 मांसपेशियां होती हैं, जिससे ये आवाज़ों को पहचानने के लिए अपने कान को 180 डिग्री तक घुमा सकती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

बिल्लियां दिन में 12-16 घंटे सो सकती हैं, जो उनके जीवन का लगभग 70 प्रतिशत है।

Photo Credit : ( Pexels )

इनकी सूंघने की क्षमता बहुत तेज़ होती है, और इनमें मनुष्यों की तुलना में लगभग 40 गुना ज़्यादा गंध ग्राही होते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

बिल्लियां कूदने में बहुत अच्छी होती हैं और अपनी ऊँचाई से 6 गुना ज़्यादा ऊँचाई तक कूद सकती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )