बिल्लियों में कुछ बेहद आकर्षक गुण होते हैं और ये दुनिया के सबसे प्यारे जानवरों में से एक हैं।
ऐसा माना जाता है कि बिल्लियां एकमात्र स्तनधारी प्राणी हैं जो मीठा नहीं चख पातीं।
ये निकट दृष्टि वाली होती हैं, लेकिन इनकी परिधीय दृष्टि और रात्रि दृष्टि मनुष्यों से कहीं बेहतर होती है।
बिल्लियों के 18 टोज होते हैं (प्रत्येक अगले पंजे पर पांच और पिछले पंजे पर चार)।
इनके प्रत्येक कान में लगभग 32 मांसपेशियां होती हैं, जिससे ये आवाज़ों को पहचानने के लिए अपने कान को 180 डिग्री तक घुमा सकती हैं।
बिल्लियां दिन में 12-16 घंटे सो सकती हैं, जो उनके जीवन का लगभग 70 प्रतिशत है।
इनकी सूंघने की क्षमता बहुत तेज़ होती है, और इनमें मनुष्यों की तुलना में लगभग 40 गुना ज़्यादा गंध ग्राही होते हैं।
बिल्लियां कूदने में बहुत अच्छी होती हैं और अपनी ऊँचाई से 6 गुना ज़्यादा ऊँचाई तक कूद सकती हैं।