क्या आपकी नजर इतनी तेज है कि आप कुछ ही सेकेंड में छोटे-से फर्क को पकड़ सकें?
अगर हां, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपके लिए है। इसमें आपका चैलेंज है—सिर्फ 9 सेकेंड के भीतर 8903 के बीच छुपा हुआ 8603 ढूंढना।
इस तस्वीर में हर जगह नंबर 8903 लिखा हुआ दिखाई देगा। पहली नजर में सब कुछ एक जैसा लगता है। लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो इनमें कहीं न कहीं 8603 भी छुपा हुआ है।
फर्क सिर्फ इतना है कि दूसरे अंक में 9 की जगह 6 लिखा गया है। यही छोटा-सा बदलाव आपके दिमाग और आंखों की परख करेगा।
नंबर एक जैसे दिखते हैं, जिससे हमारी आँखें तुरंत अंतर नहीं पकड़ पातीं।
एक जैसे पैटर्न में दिमाग भ्रमित हो जाता है और सही अंक खोजने में वक्त लगता है।
इसी वजह से यह खेल आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स और फोकस की परीक्षा लेता है।
ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी आंखों और दिमाग को एक्टिव रखते हैं। ये आपकी ऑब्जर्वेशन पावर बढ़ाते हैं।
इसके अलावा यह फोकस और डिटेल पकड़ने की क्षमता तेज करते हैं। साथ ही एक मजेदार ब्रेन एक्सरसाइज भी साबित होते हैं।
आपका टारगेट है—9 सेकेंड में 8603 को ढूंढना। अगर आपने इतने कम समय में इसे पहचान लिया, तो समझ लीजिए आपकी नजर और ध्यान दोनों ही बेहद तेज हैं।
अगर आपको अब तक यह नंबर नहीं मिला है, तो बता दें कि 8603 छठी पंक्ति (6th row) में, दाईं ओर छुपा हुआ है। हमने इस नंबर पर लाल रंग से घेरा लगा दिया है।