क्या आपकी नजरें इतनी तेज हैं कि आप किसी भी छुपी हुई चीज को तुरंत पकड़ लें? अगर हां, तो आपके लिए एक नया ब्रेन टीजर तैयार है, जो आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल्स को कड़ी चुनौती देगा।
हाल ही में X (पहले ट्विटर) यूजर पियूष तिवारी ने एक ऑप्टिकल इल्यूजन शेयर किया है, जिसमें एक कार्टून स्टाइल में बनाई गई लड़की के बेडरूम की तस्वीर में एक मधुमक्खी छुपी हुई है।
पहली नजर में ये तस्वीर एक प्यारे और शांत माहौल को दिखाती है—लाल लहराते बालों वाली लड़की आराम से सो रही है, उसके सिरहाने पोल्का डॉट वाला तकिया है, और बिस्तर पर उसके साथ दो बिल्लियां और एक भूरे रंग का डैशहंड कुत्ता सोया हुआ है।
लेकिन इस तस्वीर में एक छोटी सी शहद बनाने वाली मधुमक्खी कहीं न कहीं छुपी हुई है, जिसे सिर्फ 10 सेकेंड में ढूंढने की चुनौती दी गई है।
ऐसी ऑप्टिकल इल्यूजन्स सिर्फ मजेदार ही नहीं होते, बल्कि दिमाग की धार भी तेज करते हैं। छिपी हुई चीजें खोजने से हमारी नजर छोटे-छोटे बदलावों को पकड़ने में बेहतर होती है।
ऐसे ब्रेन टीजर्स पर ध्यान केंद्रित करने से दिमाग की विजुअल प्रोसेसिंग स्पीड भी बढ़ती है। और जितना ज्यादा आप अपने दिमाग को ऐसी चुनौतियां देंगे, उतना ही यह रोजमर्रा की जिंदगी की मुश्किल परिस्थितियों को हल करने में तेज हो जाएगा।
तस्वीर में एक और बिल्ली फर्श पर बैठी है, जो शायद अपनी मालकिन को जगाने की कोशिश कर रही है। बगल की टेबल पर रखा मोबाइल सुबह 6:15 का समय दिखा रहा है।
अगर आपने बहुत ध्यान से देखा और फिर भी मधुमक्खी नहीं मिली, तो यहां एक हिंट है—तस्वीर के निचले हिस्से पर ध्यान दें।
यह मधुमक्खी काले-पीले रंग की नहीं है, बल्कि नारंगी और गर्म रंगों में है, जिससे यह अपने आसपास के माहौल में पूरी तरह घुल-मिल गई है।
तो ध्यान दें—तस्वीर के सबसे नीचे बिस्तर पर गोल-मटोल होकर सोई हुई नारंगी रंग की बिल्ली की पूंछ को गौर से देखें। पूंछ के सिरे पर हल्का सा अलग पैटर्न नजर आएगा—यही है वह मधुमक्खी।
उसका चेहरा पूंछ के बिल्कुल सिरे पर है और उसके नारंगी धारियां बिल्ली के फर से पूरी तरह मेल खाती हैं, जिससे उसे पहचानना लगभग नामुमकिन हो जाता है।