Apr 07, 2025

कौन हैं Indian Idol 15 की विनर मानसी घोष, जानें कहां खर्च करेंगी जीती हुई रकम?

Vivek Yadav

सोनी टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी मानसी घोष ने अपने नाम कर ली है।

सुरीली आवाज का हर कोई दिवाना

अपनी सुरीली आवाज से मानसी कई बार जजेस और दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।

कितने पैसे मिले?

आइए जानते हैं उन्हें कितने पैसे मिले हैं और क्या-क्या साथ ले गईं।

इतना मिला पैसा

विनर की ट्रॉफी के साथ मानसी घोष को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है।

कार भी मिली है

इसके साथ ही मानसी घोष को एक लग्जरी कार भी मिली है।

कहां की रहने वाली हैं?

कोलकाता की रहने वाली 24 वर्षीय मानसी संगीत का श्रेय अपनी मां को देती हैं।

इन पैसों का क्या करेंगी मानसी

जीती हुई राशि का मानसी घोष इंडिपेंडेंट म्यूजिक प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल करना चाहती हैं।

इस शो में भी मचा चुकी हैं धमाल

इंडियन आइडल 15 से पहले मानसी सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 3’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं जिसमें वो फर्स्ट रनरअप थीं।

औरंगजेब के अलावा एक और था सनकी मुगल बादशाह, अपने ही बेटे की फोड़ दी थी आंख