Apr 06, 2025

औरंगजेब के अलावा एक और था सनकी मुगल बादशाह, अपने ही बेटे की फोड़ दी थी आंख

Vivek Yadav

औरंगजेब को मुगल काल का सबसे क्रूर बादशाह कहा जाता है।

औरंगजेब ने अपने ही पिता शाहजहां को कैद कर लिया था और भाई दारा शिकोह की हत्या करवाया दिया था।

एक और क्रूर था मुगल बादशाह

लेकिन एक और मुगल शासक है जो अपनी क्रूरता के लिए मशहूर था। इस मुगल शासक ने अपने ही बेटे की आंख फोड़ दी थी।

कौन था?

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि अकबर का बेटा सलीम (जहांगीर) था।

अकबर की मौत के बाद जहांगीर अगला मुगल शासक बना।

पिता के खिलाफ था बेटा

जहांगीर का बड़ा बेटा खुसरो बचपन से ही अपने पिता के खिलाफ था।

इतिहासकारों की मानें तो जहांगीर जब मुगल बादशाह बना तो भी खुसरो ने अपने पिता के खिलाफ विद्रोह किया था।

कहा जाता है कि जहांगीर अपने बेटे की बगावत से इतना गुस्सा गया था कि उसने उसकी आंख ही फोड़ दी थी।

सांपों को आकर्षित करते हैं ये पौधे, घर-आंगन में भूलकर भी न लगाएं इन्हें