क्या आप तैयार हैं अपनी नजरों और दिमाग की परीक्षा देने के लिए? अगर हां, तो यह Seek and Find Puzzle खास आपके लिए है।
इस पजल में आपको एक तस्वीर में छिपी हुई तीन चीजें ढूंढनी हैं – मछली, चूहा और घर। लेकिन ध्यान रहे, आपके पास सिर्फ 10 सेकंड हैं!
‘सीक एंड फाइंड’ यानी खोजो और ढूंढो पजल्स दरअसल ऐसी पहेलियां होती हैं जिनमें किसी जटिल या रंग-बिरंगी तस्वीर में कुछ चीजें बड़ी चालाकी से छिपाई गई होती हैं।
इन पजल्स को हल करना सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, बल्कि बड़ों के लिए भी उतना ही रोमांचक और मानसिक रूप से फायदेमंद होता है।
इस खास Seek and Find Puzzle में आपको एक पिकनिक सीन में नजर डालनी है, जहां हर तरफ चहल-पहल है, खाने-पीने की चीजें हैं, पेड़-पौधे हैं और छोटी-छोटी डिटेल्स छिपी हुई हैं।
यही पर आपको छुपे हुए तीन आइटम्स - मछली, चूहा और घर को ढूंढना है। चुनौती ये है कि आपको इन तीनों चीजों को ढूंढना है, वो भी सिर्फ 10 सेकंड में।
तस्वीर को ध्यान से देखें, कहीं कोई आकृति असामान्य तो नहीं लग रही? Zoom in जरूर करें, क्योंकि चूहा और मछली जैसी चीजें बहुत छोटी हो सकती हैं।
छुपे हुए घर को खोजने के लिए रंगों पर गौर करें, वो बैकग्राउंड से मेल खा रहा हो सकता है।
तो क्या आपने ढूंढ लिया मछली, चूहा और घर? अगर हां, तो आपकी नजरें बाज जैसी हैं और ध्यान देने की क्षमता शानदार है।
अगर नहीं, तो कोई बात नहीं। कोशिश करें बिना टाइम लिमिट के, क्योंकि यह खेल सिर्फ मस्ती का नहीं, बल्कि ब्रेन एक्सरसाइज का भी है।
इस तस्वीर में हमने तीनों आइटम्स पर लाल रंग से मार्क कर दिया है।