अगर आप सोचते हैं कि आपकी नजरें तेज हैं और दिमाग किसी जीनियस से कम नहीं, तो यह ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट आपके लिए है। इस टेस्ट में आपकी ऑब्ज़र्वेशन स्किल्स और IQ को परखा जाएगा।
करना सिर्फ इतना है – एक ऐसी इमेज को देखना जिसमें केवल M भरे हुए हैं, लेकिन उनमें कहीं एक N छुपा हुआ है। आपको उसे सिर्फ 7 सेकंड में ढूंढ निकालना है।
M और N दोनों अक्षर दिखने में काफी हद तक मिलते-जुलते हैं। ऐसे में N को पहचानना आसान नहीं होता, खासकर जब समय की सीमा सिर्फ 7 सेकंड हो।
यही कारण है कि यह ऑप्टिकल इल्यूजन आपके दिमाग की तेजी और नजरों की धार दोनों की परीक्षा लेता है।
इमेज को ध्यान से देखें, सभी अक्षरों के आकार और पैटर्न पर गौर करें, M की तुलना में N के बीच की स्ट्रोक अलग होती है – यह N को पहचानने की खास पहचान है।
ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन न सिर्फ मनोरंजन का साधन होते हैं, बल्कि ये हमारे दिमाग को तेज करने, ध्यान केंद्रित करने और चीजों को बारीकी से देखने की आदत डालते हैं।
अगर आपने 7 सेकंड में सही जवाब दे दिया, तो बधाई! आप वाकई में गजब की ऑब्जर्वेशन स्किल्स रखते हैं।
अगर नहीं खोज पाए, तो कोई बात नहीं – इस तरह के ब्रेन टीजर रोज़ाना हल करने से मानसिक सतर्कता और एकाग्रता बढ़ती है।
इस पहेली में N पर हमने लाल रंग से मार्क कर दिया है। पहली नजर में यह M जैसा ही लगता है, लेकिन ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि इसमें M की तरह मध्य में दो स्ट्रोक्स नहीं होते – यही N को अलग बनाता है।