दुनिया में ऐसे कई जीव-जंतु हैं जो अपनी अद्भुत शारीरिक बनावट और विशेष क्षमताओं के कारण सिर कटने के बाद भी कुछ समय तक जीवित रह सकते हैं। यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह विज्ञान पर आधारित सच्चाई है। आइए जानते हैं ऐसे ही 10 जीवों के बारे में जो सिर कटने के बाद भी जीवित रह सकते हैं:
कॉकरोच जिसे तिलचट्टा भी कहते हैं, सिर कटने के बाद भी एक हफ्ते तक जिंदा रह सकता है। इसका कारण है कि यह अपने शरीर के अन्य हिस्सों से सांस लेता है और उसके शरीर की मूलभूत क्रियाओं के लिए दिमाग जरूरी नहीं होता।
'माइक द हेडलेस चिकन' एक प्रसिद्ध उदाहरण है जिसमें एक मुर्गी सिर कटने के बाद भी कई दिनों तक जीवित रही। यदि ब्रेनस्टेम (मस्तिष्क का एक भाग) शरीर में बचा रह जाए, तो मुर्गी कुछ समय तक ज़िंदा रह सकती है।
फ्लैटवॉर्म्स सिर कटने के बाद अपने सिर और दिमाग को दोबारा उत्पन्न (regenerate) कर सकते हैं। ये कई दिनों तक बिना सिर के जिंदा रह सकते हैं और धीरे-धीरे सिर की पुनः वृद्धि शुरू हो जाती है।
सांप सिर कटने के बाद भी कई मिनटों या घंटों तक हिल-डुल सकते हैं और काट भी सकते हैं। इसका कारण है इनकी धीमी चयापचय दर (metabolism) और तंत्रिका तंत्र की प्रतिक्रिया।
ऑक्टोपस की बाहें उसके शरीर से अलग होने के बाद भी हिलती-डुलती रहती हैं और स्पर्श के प्रति प्रतिक्रिया देती हैं। इसका कारण है कि उसकी हर भुजा में स्वतंत्र तंत्रिका तंत्र होता है।
जोंक का तंत्रिका तंत्र उसके पूरे शरीर में फैला होता है। सिर कटने के बाद भी यह कुछ समय तक हिलती-डुलती रहती है और स्पर्श के प्रति प्रतिक्रिया देती है।
फ्रूट फ्लाई सिर कटने के बाद कुछ घंटों तक शरीर के मोटर पैटर्न (motor patterns) के आधार पर हिल-डुल सकती हैं।
कभी-कभी, कछुए सिर कटने के बाद भी कुछ समय तक जीवित रह सकते हैं, हालांकि यह बहुत ही दुर्लभ होता है और इस पर निर्भर करता है कि चोट कैसे लगी है।
इसकी कुछ नस्लें सिर कटने के बाद भी कुछ समय तक मांसपेशियों की प्रतिक्रिया के आधार पर हिल-डुल सकती हैं।
कुछ समुद्री घोंघे (जैसे Elysia marginata) तो अपना सिर शरीर से अलग कर सकते हैं और नया शरीर उगा सकते हैं। यह अपने आप में एक अद्भुत क्षमता है।