Dec 10, 2025

दुनिया का सबसे अमीर छोटा देश: न एयरपोर्ट, न कर्ज, फिर भी है सबसे अमीर राष्ट्र

Archana Keshri

दुनिया में कई देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति या आधुनिक विकास के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन यूरोप का एक छोटा-सा देश ऐसा भी है जिसके पास न अपना एयरपोर्ट है, न अपनी करेंसी, न ही कोई बाहरी कर्ज, फिर भी उसकी पहचान यूरोप के सबसे अमीर देश के रूप में होती है।

Source: pexels

अगर आपको लगता है कि यूरोप का सबसे रईस देश स्विट्जरलैंड है, तो यह जानकारी आपको हैरत में डाल देगी। स्विट्जरलैंड से भी काफी छोटा, उससे कहीं ज्यादा समृद्ध राष्ट्र, कम आबादी वाला और बेहद शांत देश है- लिचेंस्टाइन।

Source: pexels

बुनियादी बातें जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे

लिचेंस्टाइन की पहचान दुनिया के सबसे अनोखे देशों में होती है। यहां कोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नहीं है। देश की कोई ऑफिशियल भाषा नहीं, यहां लोग जर्मन बोलते हैं।

Source: pexels

अपनी करेंसी नहीं, स्विस फ़्रैंक इस्तेमाल होता है। और सबसे चौंकाने वाली बात, इस देश पर एक भी रुपए का बाहरी कर्ज नहीं है। यानी बिना एयरपोर्ट, बिना करेंसी और बिना कर्ज, फिर भी दुनिया का यह बेहद समृद्ध देश है।

Source: pexels

यहां के लोग किसी राजा जैसी जिंदगी जीते हैं

लिचेंस्टाइन में रहने वाले लोगों के पास इतनी संपत्ति है कि कई नागरिकों को काम करने की जरूरत ही नहीं पड़ती। वे अपनी पसंद और शौक के अनुसार जीवन जीते हैं।

Source: pexels

टैक्स बेहद कम, सुविधाएं बेहतरीन, और जीवन पूरी तरह तनाव-मुक्त। यहां संपत्ति दिखाने का चलन नहीं है। लोग अमीर हैं, पर सरल और शांत जीवन को महत्व देते हैं।

Source: unsplash

सम्मान, सलीका और शांति- यहां की संस्कृति की पहचान

लिचेंस्टाइन में पैसा दिखाना या शोर-शराबा करना बदतमीजी माना जाता है। यहां के लोग एक-दूसरे के प्रति बेहद सम्मानजनक होते हैं। पड़ोसी शांत रहते हैं, और सामुदायिक संबंध बहुत मजबूत हैं।

Source: pexels

दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में एक

अगर दुनिया का सबसे शांत और सुरक्षित देश ढूंढना हो, तो लिचेंस्टाइन का नाम सबसे ऊपर आएगा। यहां लोग घर के दरवाजे तक लॉक नहीं करते।

Source: pexels

इस पूरे देश में कुल 7 कैदी हैं। पुलिस बल भी 100 से कम है, क्योंकि जरूरत ही नहीं पड़ती। कैदियों को भी रेस्टोरेंट-क्वालिटी खाना दिया जाता है, इतना सुरक्षित और मानवीय परिवेश दुनिया में दुर्लभ है।

Source: pexels

छोटा देश, बड़े फायदे

यहां की आबादी केवल 30,000 से थोड़ी ज्यादा है। ज्यादातर कामगार जर्मनी और ऑस्ट्रिया से रोजाना आकर काम करते हैं।

Source: pexels

यहां के नागरिकों को ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो औसत अमेरिकी नागरिक से पांच गुना अधिक हैं। यानी छोटा देश, लेकिन सुविधाओं और समृद्धि के मामले में दुनिया से आगे।

Source: pexels

आखिर ऐसा क्या है लिचेंस्टाइन में?

लिचेंस्टाइन सचमुच एक हिडन यूरोपियन जेम है। एक ऐसा देश जहां शांति है, परिवारिक जीवन संतुलित है, गोपनीयता को महत्व दिया जाता है, और समृद्धि बिना शोर किए पनपती है।

Source: unsplash

दुनिया भागदौड़ में लगी है, लेकिन यह छोटा सा देश साबित करता है कि शांति और समृद्धि साथ-साथ रह सकती हैं।

Source: pexels

आरामदायक नींद के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय हो रहा है ‘स्लीप टूरिज्म’, जानिए क्या है ये नया ग्रेड