Jul 07, 2025

सबसे शांत और कम भीड़ वाले भारत के हिल स्टेशन

Suraj Tiwari

मौज-मस्ती

बहुत से लोग घूमने और मौज मस्ती के लिए हिल स्टेशनों पर जाते हैं।

शांति और सुकून

वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शांति और सुकून के लिए हिल स्टेशनों पर जाते हैं।

शांत और कम भीड़ वाले हिल स्टेशन

आइए जानते हैं कि देश में कौन-कौन से शांत और कम भीड़ वाले हिल स्टेशन हैं...

लैंसडाउन (उत्तराखंड)

उत्तराखंड में स्थित 'लैंसडाउन' छोटा हिल स्टेशन है, यहां शांति और साफ-सफाई बहुत रहती है।

काल्पा (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों और ठंडी हवाओं के बीच 'काल्पा' हिल स्टेशन स्थित है।

मंडल (उत्तराखंड)

उत्तराखंड में स्थित 'मंडल' हिल स्टेशन पर कम लोग ही पहुंचते हैं, वहां की शुद्ध हवा लोगों का मन मोह लेती है।

जुकौ वैली (नागालैंड)

'जुकौ वैली' नागालैंड में स्थित है, जहां शांति और हरियाली लोगों को अच्छा अनुभव कराती है।

तवांग (अरुणाचल प्रदेश)

अरुणाचल में स्थित 'तवांग' पूरी तरह से बर्फ से ढकी पहाड़ी है, जहां पहाड़ियों के साथ ही मठ भी देखने को मिलते हैं।

दूधपट्टी (तमिलनाडु)

तमिलनाडु में चाय के बागानों के बीच स्थित 'दूधपट्टी' हिल स्टेशन पर घूमना सुकून देने वाला है।

राजस्थान में कहां होती है सबसे ज्यादा बारिश