राजस्थान में कहां होती है सबसे ज्यादा बारिश

Jun 25, 2025, 04:03 PM
Photo Credit : ( Freepik )

मानसून

देश के सभी कोने में मानसून पहुंच चुका है और सभी राज्यों में अच्छी बारिश शुरू हो चुकी है।

Photo Credit : ( Freepik )

राजस्थान में भी मानसून

राजस्थान में भी मानसून का असर दिख रहा है, राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है।

Photo Credit : ( Freepik )

सबसे ज्यादा बारिश

लेकिन हर कोई जानना चाहता है कि आखिर राजस्थान में कौन से स्थान पर सबसे ज्यादा बारिश होती है?

Photo Credit : ( Freepik )

हिल स्टेशन माउंट आबू

राजस्थान का एकमात्र और सबसे ऊँचा हिल स्टेशन माउंट आबू है, जहां सालाना 150 सेंटीमीटर बारिश होती है।

Photo Credit : ( Freepik )

राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश

जलवायु की वजह से पूरे राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में होती है।

Photo Credit : ( Freepik )

झालावाड़

वहीं जिले के लिहाज से राजस्थान में सबसे अधिक बारिश झालावाड़ जिले में होती है।

Photo Credit : ( Freepik )

बारिश

झालावाड़ के आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होती है।

Photo Credit : ( Freepik )

बांसवाड़ा

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भी अच्छी बारिश होती है।

Photo Credit : ( Freepik )

कोटा और उदयपुर

इन स्थानों के अलावा कोटा, उदयपुर आदि जिलों में भी अच्छी बारिश देखने को मिलती है।

Photo Credit : ( Freepik )