भारत में कई जगहों पर राष्ट्रीय अभयरण है, जहां कई तरह के जानवर पाए जाते हैं।
इन राष्ट्रीय उद्यानों में जाना खतरे से खाली नहीं है क्योंकि यहां हिरण के अलावा बड़े जानवर भी रहते हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है, यहां चीतल हिरण के साथ ही बाघ , सांभर और काकड़ जैसे जानवर रहते हैं।
चीतल हिरण के लिए सबसे बेहतरीन जगह काजीरंगा नेशनल पार्क को माना जाता है।
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में कुछ समय पहले ही दलदली हिरण छोड़ा गया है। यहां चीतल हिरण के अलावा बाघ और सांभर पाए जाते हैं।
गिर राष्ट्रीय उद्यान में एशियाई शेरों के अलावा चीतल हिरण, चौसिंगा और नीलगाय जैसे प्रजातियों के हिरण भी प्रसिद्ध है।
इस अभयराण्य काले हिरण के लिए मुख्य माना जाता है, यहां का वातावरण काफी शांत है जिस वजह से प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह काफी बेहतरीन माना जाता है।
केरल की एक खूबसूरत झील के किनारे पेरियार वन्यजीव अभयारण्य स्थित है, यहां विभिन्न प्रकार के हिरण पाए जाते हैं।
यह उद्यान संगाई हिरण के लिए प्रसिद्ध है, जो जानवर की स्थानीय प्रजाति है।