Delhi Metro: मेट्रो में कौन सा कोच है खाली? ऐसे करें पता

Jun 04, 2025, 02:54 PM
Photo Credit : ( pexels )

दिल्ली मेट्रो में पीक आवर्स में बहुत ज्यादा भीड़ होती है।

Photo Credit : ( pexels )

इस टाइम में किसी कोच में खाली जगह मिलना बहुत मुश्किल होता है।

Photo Credit : ( pexels )

ऐसे में अगर ट्रेन आने के पहले पता चल जाए कि कौन सा कोच खाली है और किसमें सबसे ज्यादा लोग हैं, तो?

Photo Credit : ( pexels )

जी हां, दिल्ली मेट्रो अपने पैसेंजर्स को ये जानकारी भी देती है।

Photo Credit : ( pexels )

दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर लगे पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम (PIDS) पर ये भी पता चल जाता है कि मेट्रो का कौन सा कोच खाली है और कौन सा भरा

Photo Credit : ( pexels )

PIDS पर सिर्फ ट्रेन का समय ही नहीं, ये भी लिखा होता है कि ट्रेन के किस कोच में कितने प्रतिशत लोग बैठे हैं।

Photo Credit : ( pexels )

दिल्ली मेट्रो एक सॉफ्टवेयर के जरिए हर कोच के वजन को खाली कोच वाले वजन से तुलना करके बताती है कि अनुमान के हिसाब से कौन का डिब्बा कितना भरा है।

Photo Credit : ( pexels )

फिलहाल दिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स को ये जानकारी हर लाइन पर अभी नहीं मिल रही है। ट्रायल के तौर पर ये जानकारी सिर्फ दिल्ली मेट्रो की Magenta Line पर दी जा रही है।

Photo Credit : ( pexels )