May 27, 2025
हम अपनी यात्रा की योजना बनाने में बहुत सोच-विचार करते हैं-डेट, होटल से लेकर सबकुछ लेकिन क्या हम फ्लाइट में सीट बुक करते समय भी इतनी ही प्लानिंग करते हैं ?
क्या फ्लाइट में कोई सीट बेस्ट मानी जाती है?
एविएशन एक्सपर्ट धैर्यशील वांडेकर ने बताया कि प्लेन में सीट का चयन एक व्यक्तिगत निर्णय है जो कई कारकों से प्रभावित होता है।
इन कारणों में ट्रैवेल पार्टनर, उड़ान की अवधि, बजट और व्यक्तिगत प्राथमिकताएं जैसे उड़ान के दौरान काम करना, सोना, आराम करना या पढ़ना शामिल हैं।
वांडेकर ने बताया कि परिवार और समूह एक दूसरे से सटी हुई सीटिंग चाहते हैं , अकेले यात्रा करने वाले यात्री अक्सर शांत जगहों का चुनाव करते हैं।
इसके बावजूद, आपातकालीन निकास और बल्कहेड सीटें (दीवारों के ठीक पीछे की सीटें) अपने अतिरिक्त स्थान और लेगरूम के कारण सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा सीटें हैं।
Aisle Seat भी काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि यात्री आसानी से बाहर निकल सकते हैं। Window Seat भी लोकप्रिय हैं क्योंकि इनसे मनमोहक नजारे दिखते हैं।
प्रीमियम क्लास की सीटें जिसमें बिजनेस और फर्स्ट क्लास शामिल हैं भी आरामदायक होती हैं।
मोटापे से छुटकारा दिला सकती है ग्रीन टी, बस बनाते समय मिला लें ये 1 चीज