Jun 01, 2025

अब इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, जानें क्यों

Krishna Bajpai

WhatsApp यूजर्स को झटका

WhatsApp 1 जून 2025 यानी आज से कई स्मार्टफोन काम करना बंद कर देगा इसमें पुराने iPhone और Android दोनों डिवाइस शामिल हैं।

मई में ही बंद होने वाली थी सर्विस

पहले ये सर्विस मई से ही बंद होने वाली थी लेकिन इसे जून से लागू करने का फैसला किया गया है।

कंपनी कर रही है अपग्रेड

कंपनी अब अपने मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को नए टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड्स के मुताबिक अपग्रेड कर रही है।

सॉफ्टवेयर वर्जन का रखना होगा ध्यान

WhatsApp अब सिर्फ उन फोन्स पर चलेगा जिनमें कम से कम Android 5.1 या iOS 12 जैसा सॉफ्टवेयर वर्जन है.

किस वर्जन तक चलेगा?

Android 5.1 या iOS 12 वाले डिवाइसेज पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा।

इन iPhone में नहीं चलेगा WhatsApp

ये iPhone मॉडल्स की बात करें तो iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus हैं।

इन आईफोन्स में भी नहीं चलेगा WhatsApp

इसके अलावा iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone SE (1st Gen) में भी WhatsApp नहीं चलेगा।

Android फोन में भी नहीं चलेगा WhatsApp

Android फोन की बात करें तो इसमें Samsung Galaxy S4, Samsung Galaxy Note 3, Sony Xperia Z1 में WhatsApp नहीं चल पाएगा

गर्मी में AC को किस टेम्परेचर पर चलाना चाहिए?