May 29, 2025

गर्मी में AC को किस टेम्परेचर पर चलाना चाहिए?

Naina Gupta

क्या आपको पता है कि मई-जून की गर्मी में आपको अपना AC किस तापमान पर चलाना चाहिए?

बिजली विभाग और एक्सपर्ट्स की सलाह के मुताबिक, एसी का टेम्परेचर 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए।

अगर बाहर बहुत ज्यादा गर्मी है, मान लीजिए कि बाहर तापमान 45 डिग्री और कमरे के अंदर 32 डिग्री है तो AC का तापमान 23-24 डिग्री के बीच रहना चाहिए।

AC को इस टेम्परेचर पर मेंटेन करने से ना केवल असरदार कूलिंग मिलेगी बल्कि बिजली भी कम खर्च होगी।

AC के तापमान को हर 1-डिग्री कम करने से आपका बिजली का बिल 5-10 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

यानी भले ही आपको यह लगे कि AC को 20-21 डिग्री पर चलाने से ठंडक अच्छी हो रही है, पर लंबे समय तक ऐसा करने से बिजली बिल का खर्चा बढ़ सकता है।

बता दें कि AC को सही टेम्परेचर पर चलाने से ना केवल बॉडी हेल्थी रहती है बल्कि बिजली की खपत भी कम होती और एसी लंबे समय तक अच्छा काम करता है।

गर्मी में राहत पाने के लिए सिर्फ AC को चलाना काफी नहीं है बल्कि उसे सही तरीके से चलाना जरूरी है।

ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए मददगार होंगे ये 7 तरीके