Tecno Pova 7 Pro 5G: 6000mAh बैटरी वाले फोन की पहली झलक

Jul 04, 2025, 05:08 PM
Photo Credit : ( flipkart )

टेक्नो पोवा 7 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है।

Photo Credit : ( flipkart )

जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन मैजिक सिल्वर, ग्रीन और गीक ब्लैक कलर में आता है।

Photo Credit : ( flipkart )

टेक्नो पोवा 7 प्रो 5जी में 6.78 इंच (1224 x 2720 पिक्सल) 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है।

Photo Credit : ( flipkart )

फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ तक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 Ultimate 4nm प्रोसेसर और Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है।

Photo Credit : ( flipkart )

टेक्नो पोवा 7 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ 128GB व 256GB इनबिलट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

Photo Credit : ( flipkart )

फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HiOS 15 के साथ आता है।

स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 64MP प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिए गए हैं।

Photo Credit : ( flipkart )

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Photo Credit : ( flipkart )

डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 30W वायरलेस चार्जिंग दी गई है।

Photo Credit : ( flipkart )