ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 54,999 रुपये है।
फोन में 4nm मीडियाटेक डाइमंसिटी 8450 चिपसेट, 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15.0.2 के साथ आता है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 6200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग और 50W AirVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है यानी डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है। फोन का वजन 201 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा भी है।
ओप्पो रेनो 14 प्रो 5जी में 6.83 इंच 1.5K (1,272×2,800 पिक्सल) LTPS OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है।
फोन पर्ल व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर वेरियंट में आता है। हैंडसेट में 50MP फ्रंट कैमरा भी है।