प्रीमियम प्रोसेसर के साथ आते हैं ये 3 धांसू स्मार्टफोन्स, जानें कौन सा है सबसे सस्ता

Jul 02, 2025, 03:42 PM

लेटेस्ट प्रोसेसर है Snapdragon 8s Gen 4

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ने हाल ही में Snapdragon 8s Gen 4 के साथ फोन लॉन्च किया था।

लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन

कई स्मार्टफोन कंपनी ने के Snapdragon 8s Gen 4 साथ नए फोन लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक लेटेस्ट नथिंग का फोन भी है।

नथिंग ने लॉन्च किया सबसे महंगा फोन

नथिंग ने Snapdragon 8s Gen 4 के साथ अपना सबसे महंगा फोन लॉन्च किया है, जो कि नथिंग फोन 3 है।

79 हजार से शुरू होगी कीमत

नथिंग फोन 3 में 50 मेगापिक्सल के 3 कैमरे दिए गए है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये से शुरु हो रही है।

Iqoo Neo 10

Iqoo Neo 10 फोन भी Snapdragon 8s Gen 4 के साथ लॉन्च किया गया था। यह इस प्रोसेसर के साथ पहला फोन था।

Iqoo Neo 10

Iqoo Neo 10 की कीमत 34000 रुपये से शुरू होती है।

Poco F7

Poco F7 हाल ही में Snapdragon 8s Gen 4 के साथ लॉन्च हुआ है, जो कि एक बैलेंस फोन माना जा रहा है।

सबसे सस्ता है Poco F7

Poco F7 की कीमत 31999 रुपये से शुरू होती है, जो कार्ड ऑफर के साथ 30 हजार रुपये से भी कम में मिल सकता है।