गूगल के CEO सुंदर पिचाई का नाता भारत से है। वह एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वह किस देश के नागरिक हैं?
सुंदर पिचाई का जन्म मदुरै के एक तमिल परिवार में हुआ था और उनके पास IIT खड़गपुर की डिग्री है।
हायर एजुकेशन के लिए पिचाई विदेश गए और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मेटेरियल साइंस मे MA के बाद व्हार्टन स्कूल से MBA किया।
सुंदर पिचाई समय-समय पर भारत आते रहते हैं और अपने देश के प्रति गहरे लगाव की बात वह कई बार जाहिर भी कर चुके हैं।
आपको बता दें कि मदुरै में जन्मे सुंदर पिचाई अब अमेरिका के नागरिक हैं। जी हां, उनके पास अमेरिका की नागरिकता है।
सुंदर पिचाई के पास अब भारत की नागरिकता नहीं है क्योंकि नागरिकता अधिनियम-1955 के मुताबिक, भारत में दोहरी नागरिकता नहीं ली जा सकती।
बता दें कि अगर किसी भारतीय को विदेशी नागरिकता मिल जाती है तो उसे भारत की नागरिकता छोड़नी होती है।
एक इंटरव्यू में गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था, मैं एक अमेरिकी नागरिक हूं लेकिन भारत मेरे भीतर गहराई से बसा है।