वाटरप्रूफ है मोटोरोला का यह स्मार्टफोन, देखें फर्स्ट लुक

May 28, 2025, 04:33 PM
Photo Credit : ( motorola )

50MP रियर कैमरा

मोटोरोला एज 2025 स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है।

Photo Credit : ( motorola )

ड्यूरेबिलिटी

मोटोरोला के इस फोन में मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन (MIL STD-810H) दिया गया है। फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट है।

Photo Credit : ( motorola )

बैटरी

हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलता है। मोटोरोला एज 2025 में यूएसबी टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स व डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स भी हैं।

Photo Credit : ( motorola )

OS

Edge 2025 स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 15 के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Photo Credit : ( motorola )

डिस्प्ले प्रोटेक्शन

मोटोरोला एज 2025 में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है।

Photo Credit : ( motorola )

बैटरी

डिवाइस में 5200mAh बड़ी बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Photo Credit : ( motorola )

डिस्प्ले

मोटोरोला एज 2025 में 6.7 इंच (2712 x 1220 पिक्सल) फुलएचडी+ 10-बिट OLED Endless Edge डिस्प्ले दी गई है।

Photo Credit : ( motorola )

सेल

स्मार्टफोन की कीमत US में 549.99 डॉलर (करीब 47,000 रुपये) है। हैंडसेट 5 जून से ऐमजॉन, मोटोराला और Best Buy पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Photo Credit : ( motorola )