फोन चार्ज करते समय न करें ये गलतियां, वरना होगा बड़ा नुकसान

May 27, 2025, 09:06 PM
Photo Credit : ( pexels )

गर्मी में निकलती है ज्यादा हीट

गर्मी के दिनों में बाहर का तापमान काफी ज्यादा होता है और चार्जिंग के वक्त भी फोन से हीट निकलती है।

Photo Credit : ( pexels )

कुछ खास बातों का रखें ध्यान

ऐसे में फोन चार्ज करते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना फोन की बैटरी खराब भी हो सकती है।

Photo Credit : ( pexels )

ओरिजिनल चार्जर का करें इस्तेमाल

अपने फोन को हमेशा कंपनी के ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें। थर्ड पार्टी चार्जर से फोन खराब हो सकता है।

Photo Credit : ( pexels )

वेंटिलेशन का ध्यान रखें

चार्ज करते समय आपके फ़ोन के आस-पास का एरिया अच्छी तरह से वेंटिलेटेड हो। इसे कंबल, तकिए या ऐसे कपड़ों से न ढकें।

Photo Credit : ( pexels )

फोन कवर निकाल दें

फोन चार्ज करते समय अगर हो सके तो फोन का कवर हटा दें, क्योंकि फोन का तापमान जल्दी बढ़ता है।

Photo Credit : ( pexels )

तापमान का रखें ध्यान

चार्ज करते समय अपने फोन के तापमान पर नजर रखें, ज्यादा गर्म हो फोन तो पहले उसे ठंडा करें।

Photo Credit : ( pexels )

मत करें चार्जिंग

100% चार्ज होने के बाद अपने फोन को लंबे समय तक प्लग में न छोड़ें। इससे हीटिंग बढ़ती है।

Photo Credit : ( pexels )

धूप से दूर रखें फोन

फोन को ऐसी जगह चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए, जहां डायरेक्ट धूप आ रही हो।

Photo Credit : ( pexels )