मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं? पक्का नहीं पता होगा

May 22, 2025, 05:59 PM
Photo Credit : ( Pexels )

दुनियाभर में अधिकतर लोग अब मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। और दिनभर में कई बार मोबाइल शब्द बोलते भी हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

Mobile Phone अंग्रेजी का एक शब्द है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे हिंदी में क्या कहते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

आज हम आपको बता रहे हैं कि मोबाइल फोन को हिंदी में क्या कहा या बोला जाता है।

Photo Credit : ( Pexels )

Mobile फोन को हिंदी में 'सचल दूरभाष यंत्र' कहा जाता है।

Photo Credit : ( Pexels )

सचल यानी जिसे आसानी से कहीं ले जाया जा सके। आप इस डिवाइस को कहीं कहीं भी ले जा सकते हैं क्योंकि यह फिक्स नहीं होता।

Photo Credit : ( Pexels )

इसके अलावा मोबाइल फोन को हिंदी में 'चल दूरभाष' भी कहते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

भारत में मोबाइल फोन का बाजार बहुत बड़ा है और सबसे ज्यादा 10 से 20000 रुपये की कीमत वाले डिवाइस बिकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

2G कनेक्टिविटी के साथ अपने सफर की शुरुआत करने वाले मोबाइल फोन ने अब 3G, 4G से होकर 5G तक का सफर तय कर लिया है।

Photo Credit : ( Pexels )