1 रुपये से भी सस्ती है ये 3 क्रिप्टोकरेंसी

May 21, 2025, 05:32 PM
Photo Credit : ( Freepik )

PEPE

क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, इस क्रिप्टो की कीमत 21 मई 2025 को 4:58PM तक 0.001152 रुपये है।

Shiba Inu

इस क्रिप्टो की कीमत 0.001243 रुपये है। इसमें पिछले 24 घंटे में करीब 2.6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

Bonk

Bonk की कीमत 0.001727 रुपये है। इसमें पिछले 24 घंटे में करीब 6.1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

क्रिप्टो मार्केट कैप

क्रिप्टो का मार्केट करीब 297,482,047,418,351 रुपये है।

क्या है क्रिप्टोकरेंसी?

क्रिप्टोकरेंसी एक वर्चुअल करेंसी है, इसमें सुरक्षा के लिए क्रिप्टो ग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

क्या है ब्लॉकचेन?

हम ब्लॉकचेन को एक उदाहरण से समझ सकते है। आपने कभी न कभी हिसाब-किताब रखने वाली बही तो देखी ही होगी। यह भी एक जटिल सार्वजनिक बही खाता है। इसका संचालन इसी डिजिटल बही के माध्यम से होता है।

कौन सी है सबसे बड़ी क्रिप्टो?

बिटकॉइन को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है। इस क्रिप्टो की प्राइस करीब 9,109,548 रुपये हैं।

डिस्क्लेमर

ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।