Jul 07, 2025
बारिश में फोन का बचाव करने के लिए लोगों को कुछ खास टिप्स फोलो करने चाहिए।
ऑफिस गोइंग लोग स्टूडेंट्स वॉटर प्रूफ पाउच या केस में अपना फोन रखें।
बारिश में फोन को अपने साथ न ही रखें। हो सकते तो फोन अपने बैग में भी सेफ और सूखे वाले साइड रखें।
बारिश में फोन को बचाने के लिए ब्लूटूथ या ईयरबड्स के इस्तेमाल से बातचीत करें।
फोन भीग जाए तो तुरंत उसे चार्जिंग पर कतई न लगाएं।
फोन अगर बारिश भीगा है तो और कवर में रखा तो तुरंत उसे निकाल लें।वरना कवर की नमी फोन को और खराब कर देगी।
फोन अगर बारिश भीगा है तो और कवर में रखा तो तुरंत उसे निकाल लें।वरना कवर की नमी फोन को और खराब कर देगी।
फोन की नमी को हटाने के लिए हल्के, सूखे और लिंटफ्री कपड़े से फोन को पोंछे।
Tecno Pova 7 Pro 5G: 6000mAh बैटरी वाले फोन की पहली झलक