बारिश में कैसे सुरक्षित रखें अपना फोन? एक गलती खराब कर देगी स्मार्ट गैजेट

Jul 07, 2025, 03:24 PM

फोन की सुरक्षा जरूरी

बारिश में फोन का बचाव करने के लिए लोगों को कुछ खास टिप्स फोलो करने चाहिए।

Photo Credit : ( pexels )

वाटरप्रूफ केस में रखें फोन

ऑफिस गोइंग लोग स्टूडेंट्स वॉटर प्रूफ पाउच या केस में अपना फोन रखें।

Photo Credit : ( pexels )

सेफ जगह पर रखें फोन

बारिश में फोन को अपने साथ न ही रखें। हो सकते तो फोन अपने बैग में भी सेफ और सूखे वाले साइड रखें।

Photo Credit : ( pexels )

ब्लूटूथ का करें इस्तेमाल

बारिश में फोन को बचाने के लिए ब्लूटूथ या ईयरबड्स के इस्तेमाल से बातचीत करें।

Photo Credit : ( pexels )

चार्ज पर न लगाएं

फोन भीग जाए तो तुरंत उसे चार्जिंग पर कतई न लगाएं।

Photo Credit : ( pexels )

कवर से तुरंत निकालें

फोन अगर बारिश भीगा है तो और कवर में रखा तो तुरंत उसे निकाल लें।वरना कवर की नमी फोन को और खराब कर देगी।

Photo Credit : ( pexels )

कवर से तुरंत निकालें

फोन अगर बारिश भीगा है तो और कवर में रखा तो तुरंत उसे निकाल लें।वरना कवर की नमी फोन को और खराब कर देगी।

Photo Credit : ( pexels )

कैसे हटाएं नमी?

फोन की नमी को हटाने के लिए हल्के, सूखे और लिंटफ्री कपड़े से फोन को पोंछे।

Photo Credit : ( pexels )