May 26, 2025

बारिश में फोन को भीगने से कैसे बचाएं?

Krishna Bajpai

फोन का कैसे रखें ख्याल?

बारिश में फोन को बचाने के लिए इन बातों को ध्यान रखना चाहिए।

ऑन रखें अपनी लोकेशन

बारिश से बचने के लिए लोकेशन ऑन रखें, जिससे आपको मौसम का पूर्वानुमान पता लग सके।

स्विच ऑफ कर दें फोन

फोन में पानी चला गया तो सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ कर दें, वरना शार्ट सर्किट से फोन बिगड़ जाएगा।

सूती कपड़े से पोंछें

फोन को किसी नरम सूती कपड़े या टिशू से बाहर से अच्छे से पोंछें। ध्यान रहे कि इसे झटके या बल से न हिलाएं, वरना पानी और अंदर जा सकता है।

खुली हवा में रखें

इसके बाद फोन को कुछ समय के लिए हवा वाले स्थान पर रखें, जिससे पानी सूखने में मदद मिले।

कच्चे चावल के बीच रखें

फोन को कच्चे चावलों के डिब्बे में पूरी तरह से दबा कर रख देना। चावल नमी को सोख लेते हैं। फोन को कम से कम 24 से 48 घंटे तक ऐसे ही रखें।

बिल्कुल न करें ये गलती

फोन को हेयर ड्रायर या गर्म हवा से सुखाने की कोशिश करते हैं, जो कि खतरनाक हो सकता है। इससे फोन के अंदरूनी पार्ट्स पिघल या खराब हो सकते हैं।

सर्विस सेंटर ले जाएं

इसके बाद भी फोन न ठीक हो तो सर्विस सेंटर लेकर जाएं।

7000mAh बैटरी वाले फोन का First Look