7000mAh बैटरी वाले फोन का First Look

May 26, 2025, 05:46 PM
Photo Credit : ( amazon india )

iQOO Neo 10 में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। हैंडससेट में 7000mAh बड़ी बैटरी है।

Photo Credit : ( amazon india )

आईक्यू के इस नए स्मार्टफोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Photo Credit : ( amazon india )

आईक्यू नियो 10 की कीमत भारत में 31,999 रुपये से शुरू होती है। टॉप-एंड 16GB रैम व 512GB स्टोरेज मॉडल का दाम 40,999 रुपये है।

Photo Credit : ( amazon india )

हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 4nm Mobile Platform दिया गया है।

Photo Credit : ( amazon india )

आईक्यू नियो 10 में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो OIS के साथ आता है। 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है।

Photo Credit : ( amazon india )

नियो 10 में अपर्चर 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर मौजूद हैं।

Photo Credit : ( amazon india )

फोन को पावर देने के लिए 7000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Photo Credit : ( amazon india )

स्मार्टफोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। यूएसबी टाइप-सी ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

Photo Credit : ( amazon india )