जल्दी खत्म होती है फोन की बैट्री? ऐसे बढ़ाएं बैकअप

Jul 01, 2025, 03:46 PM
Photo Credit : ( pexels )

फोन में बड़ी होती है बैटरी

स्मार्टफोन की बैटरी आज के वक्त में पहले से ज्यादा कपैसिटी वाली आने लगी है।

Photo Credit : ( pexels )

कम पावरबैक की समस्या

कई बार फोन का बैटरी बैकअप काफी खराब होता है, जिसके चलते आपको कुछ खास टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

Photo Credit : ( pexels )

ब्राइटनेस कम ही रखें

बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए ब्राइटनेस को कम रखें। इससे बैटरी की खपत कम होती है।

Photo Credit : ( pexels )

एडाप्टिव ब्राइटनेस का इस्तेमाल

आप अडाप्टिव ब्राइटनेस फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके चलते फोन रोशनी के हिसाब से ब्राइटनेस कम ज्यादा कर लेगा।

Photo Credit : ( pexels )
Photo Credit : ( pexels )

वाइब्रेशन ऑफ करना जरूरी

फोन में हैप्टिक फीडबैक (टच के दौरान वाइब्रेशन) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे बैटरी की ज्यादा खपत होती है।

Photo Credit : ( pexels )

हैप्टिक्स को बंद करें

फोन के हैप्टिक्स को बंद करके बैटरी बचाई जा सकती है।

Photo Credit : ( pexels )

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें

फोन के सभी गैरजरूरी ऐप्स का बैकग्राउंड एक्सिस बंद कर दे, जिससे बैटरी में बचत होगी।

Photo Credit : ( pexels )

जीपीएस को ऑफ करें

स्मार्टफोन में जीपीएस को जरूरत के हिसाब से ऑन ऑफ करते रहे, वो ज्यादा बेनिफिट वाला होगा।

Photo Credit : ( pexels )