Jun 29, 2025

धांसू प्रोसेसर,सबसे बड़ी बैट्री, POCO ने लॉन्च किया ये फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन

Krishna Bajpai

POCO का नया फोन

Xiaomi के सबब्रांड POCO ने F7 फोन लॉन्च किया है, जिसकी बुकिंग 1 जुलाई से शुरू होगी।

POCO F7 5G में सबसे बड़ी बैटरी

स्मार्टफोन में 7550mAh की बैटरी है। POCO का दावा है कि यह भारत में सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है।

सुपरफास्ट प्रोसेसर

POCO F7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है।

कैसा है डिस्प्ले?

पोको F7 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

POCO F7 का कैमरा

POCO F7 में 50 MP का सोनी IMX882 कैमरा दिया गया है।

Hyper OS 2 पर चल रहा फोन

POCO F7 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपर OS2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसे अगले 5 साल तक एड्रॉयड अपडेट मिलेंगे।

फ्रंट में 20 MP कैमरा

फोन में बैक साइड में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया है।

तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है फोन

पोको F7 स्मार्टफोन में दो स्टोरेज ऑप्शन हैं। इनमें 8GB+256GB और 12GB+512GB में मिलने वाला है।

किस देश के लोग इस्तेमाल करते हैं सबसे ज्यादा महंगे स्मार्टफोन्स?