गूगल मैप्स ऐसे करें ऑफलाइन डाउनलोड

Jun 19, 2025, 10:58 PM
Photo Credit : ( google )

Google Maps Offline

खराब इंटरनेट कनेक्शन की स्थिति में गूगल मैप्स को ऑफलाइन भी यूज कर सकते हैं। Google Maps Offline ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो सकता है।

Photo Credit : ( Indian express )

कैसे करें सेटिंग्स ऑन

Google Maps ओपन करें और सबसे नीचे दिख रहे Settings पर टैप करें।

Photo Credit : ( Indian express )

Auto-Download ऑफलाइन मैप्स

इसके बाद Privacy Center में जाकर Offline Maps में जाएं। यहां Auto-Download ऑफलाइन मैप्स को सिलेक्ट करें।

Photo Credit : ( Google )

चालू इंटरनेट कनेक्शन

ध्यान रहे कि कि आपके पास चालू इंटरनेट कनेक्शन हो और ऑफलाइन मैप डाउनलोड होने तक इंतजार करें।

Photo Credit : ( Google )

डाउनलोडेड मैप्स सेव

गर अब आप ऑटो-डाउनलोडेड बंद कर देते हैं तो भी पहले से डाउनलोडेड मैप्स सेव ही रहेंगे। लेकिन कोई भी नया मैप ऑटोमैटिकली डाउनलोड नहीं होगा।

Photo Credit : ( Google )

कैसे करें ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड

अपने Android या iOS डिवाइस पर Google Maps ऐप खोलें। इसके बाद लोकेशन सर्च करें। उदाहरण के लिए, "Noida" या "दिल्ली" खोजें।

Photo Credit : ( indian express )

लोकेशन सिलेक्ट करें

"Download" या "Offline map" विकल्प पर टैप करें। आप ज़ूम इन और आउट करके डाउनलोड करने के लिए लोकेशन को एडजस्ट कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Google )

ऑफलाइन मैप्स

Download पर टैप करें। इसके बाद Google Maps ऐप में, अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और फिर "Offline maps" चुनें।

Photo Credit : ( Google )