खराब इंटरनेट कनेक्शन की स्थिति में गूगल मैप्स को ऑफलाइन भी यूज कर सकते हैं। Google Maps Offline ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो सकता है।
Google Maps ओपन करें और सबसे नीचे दिख रहे Settings पर टैप करें।
इसके बाद Privacy Center में जाकर Offline Maps में जाएं। यहां Auto-Download ऑफलाइन मैप्स को सिलेक्ट करें।
ध्यान रहे कि कि आपके पास चालू इंटरनेट कनेक्शन हो और ऑफलाइन मैप डाउनलोड होने तक इंतजार करें।
गर अब आप ऑटो-डाउनलोडेड बंद कर देते हैं तो भी पहले से डाउनलोडेड मैप्स सेव ही रहेंगे। लेकिन कोई भी नया मैप ऑटोमैटिकली डाउनलोड नहीं होगा।
अपने Android या iOS डिवाइस पर Google Maps ऐप खोलें। इसके बाद लोकेशन सर्च करें। उदाहरण के लिए, "Noida" या "दिल्ली" खोजें।
"Download" या "Offline map" विकल्प पर टैप करें। आप ज़ूम इन और आउट करके डाउनलोड करने के लिए लोकेशन को एडजस्ट कर सकते हैं।
Download पर टैप करें। इसके बाद Google Maps ऐप में, अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और फिर "Offline maps" चुनें।