AC चलाते हैं तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें

Jun 17, 2025, 06:05 PM
Photo Credit : ( Pexels )

AC सर्विस

गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद AC की सर्विसिंग करानी चाहिए।

Photo Credit : ( FREEPIK )

रिपेयरिंग

अगर आप सीजन की शुरुआत में AC को रिपेयर नहीं कराते हैं तो एसी में गैस लीकेज की समस्या आ सकती है और आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

गैस लीकेज

AC में गैस लीकेज की समस्या कार्बन अधिक जमने की वजह से होता है। इसलिए इसको हमेशा सर्विसिंग कराते रहना चाहिए।

Photo Credit : ( FREEPIK )

फिल्टर

AC से बेहतर ठंडक मिले, इसके लिए समय-समय पर फिल्टर की सफाई करते रहना जरूरी है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

टेम्परेचर

AC के लिए 24 डिग्री टेंपरेचर स्टैंडर्ड माना जाता है। ज्यादा कूलिंग भी करना हो तो 16 या 18 पर सेट ना करें। इससे बिजली बिल बढ़ जाएगा।

Photo Credit : ( Pexels )

टाइमर

जब भी एसी ऑन करें तो अपनी जरूरत के हिसाब से टाइमर जरूर सेट करें।

Photo Credit : ( Pexels )

बिजली बचत

टाइमर सेट करने से एक निश्चित समय के बाद एसी अपने आप ऑफ हो जाएगा और फालतू बिजली खर्च नहीं होगी।

Photo Credit : ( FREEPIK )

फैन के साथ AC

AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए टेंपरेचर कम करने के बजाए अपने कमरे का पंखा ऑन कर लें। इससे हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट होगी और बेहतर कूलिंग मिलेगी।

Photo Credit : ( Pexels )