ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का आसान टिप्स, गांठ बांध लें ये बातें

Aug 25, 2025, 04:31 PM
Photo Credit : ( pexels )

टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है उतनी ही तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ते आ रहे हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

काफी लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं और लाखों रुपये गंवा चुके हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

यहां कुछ आसान उपाय बताए गए हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

1- मैसेज-अटैचमेंट

अनजान मैसेज या फिर ईमेल के अटैचमेंट पर क्लिक करने की गलती भूल से भी न करें।

Photo Credit : ( Pexels )

2- अपडेट

फोन और लैपटॉप के ऐप्स और सॉफ्टवेयर से अपडेट रहना चाहिए। ये सिक्योरिटी को मजबूत बनाते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

3- पासवर्ड

हमेशा पासवर्ड ऐसा बनाना चाहिए जो काफी मजबूत हो। आसान पासवर्ड बनाने से बचना चाहिए। इसके साथ ही कुछ समय बाद पासवर्ड को बदलते भी रहना चाहिए।

Photo Credit : ( Pexels )

4- Wifi

सार्वजनिक जगह पर या फिर किसी अनजान शख्स से वाई फाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपका फोन आसानी से हैक हो सकता है।

Photo Credit : ( Pexels )

5- लॉग-आउट

जब भी अपना बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करें तो इसे लॉ-आउट और कीप मी साइन इन ऑप्शन को अनचेक जरूर करें।

Photo Credit : ( Pexels )