टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है उतनी ही तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़ते आ रहे हैं।
काफी लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं और लाखों रुपये गंवा चुके हैं।
यहां कुछ आसान उपाय बताए गए हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं।
अनजान मैसेज या फिर ईमेल के अटैचमेंट पर क्लिक करने की गलती भूल से भी न करें।
फोन और लैपटॉप के ऐप्स और सॉफ्टवेयर से अपडेट रहना चाहिए। ये सिक्योरिटी को मजबूत बनाते हैं।
हमेशा पासवर्ड ऐसा बनाना चाहिए जो काफी मजबूत हो। आसान पासवर्ड बनाने से बचना चाहिए। इसके साथ ही कुछ समय बाद पासवर्ड को बदलते भी रहना चाहिए।
सार्वजनिक जगह पर या फिर किसी अनजान शख्स से वाई फाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपका फोन आसानी से हैक हो सकता है।
जब भी अपना बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करें तो इसे लॉ-आउट और कीप मी साइन इन ऑप्शन को अनचेक जरूर करें।