आज के डिजिटल युग में, Google हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कुछ भी जानना हो, खरीदना हो, रास्ता देखना हो या कोई बीमारी के लक्षण समझने हों – हम सीधे Google पर टाइप कर देते हैं।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप जो कुछ भी Google पर सर्च करते हैं, वह जानकारी कहां जाती है? कौन देखता है? और इसका इस्तेमाल कैसे होता है?
आइए जानते हैं इस लेख में कि आपके Google सर्च डेटा का क्या होता है और इसके पीछे की सच्चाई क्या है।
जब भी आप Google पर कोई शब्द, सवाल या वाक्य टाइप करते हैं, तो Google उसे सिर्फ एक जवाब देने के लिए नहीं बल्कि रिकॉर्ड करने के लिए भी इस्तेमाल करता है।
Google आपके द्वारा टाइप किए गए कीवर्ड्स, आपकी लोकेशन, डिवाइस की जानकारी, समय और आपके क्लिक किए गए लिंक – इन सबका पूरा रिकॉर्ड रखता है।
Google के मुताबिक, वह यह सब जानकारी इसलिए इकट्ठा करता है ताकि आपको बेहतर और ज्यादा प्रासंगिक (relevant) सर्च रिजल्ट्स मिल सकें।
इसके अलावा आपके अनुभव को पर्सनलाइज किया जा सके, आपके इंटरेस्ट के अनुसार विज्ञापन (Ads) दिखाए जा सकें, और अपनी सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके।
Google सीधे तौर पर आपकी निजी जानकारी किसी तीसरे पक्ष को नहीं देता, जब तक कि कानून के तहत ऐसा करना जरूरी न हो (जैसे कोर्ट का आदेश)।
इसके अलावा, कंपनी की पॉलिसी के अनुसार कुछ पार्टनर्स को अनाम (anonymous) डेटा देना पड़े। साथ ही, विज्ञापन कंपनियों को आपके व्यवहार के आधार पर विज्ञापन टारगेट करने की अनुमति हो।
हालांकि, ये कंपनियां आपको व्यक्तिगत रूप से पहचान नहीं सकतीं, लेकिन आपके सर्च पैटर्न का उपयोग करके आपको टारगेट किया जा सकता है।
आपका डेटा Google के विभिन्न डेटा सेंटर्स में सुरक्षित तरीके से स्टोर होता है जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं। लेकिन यह क्लाउड पर होता है, यानी इंटरनेट आधारित सर्वर पर।
Google आपको कुछ हद तक अपनी जानकारी कंट्रोल करने का विकल्प देता है। इसके लिए आप Google Account Activity Controls में जाकर ये कर सकते हैं: Web & App Activity बंद करें, Location History रोकें, YouTube Search History डिलीट करें, ऑटो-डिलीट का विकल्प सेट करें, और Ad Personalization बंद करें।
पूरी तरह से नहीं, लेकिन कुछ सावधानियां आपको ज्यादा सुरक्षित बना सकती हैं: जैसे- Incognito Mode का इस्तेमाल करें, VPN का प्रयोग करें, Google के बजाय अन्य प्राइवेट सर्च इंजन (जैसे DuckDuckGo) का उपयोग करें, और समय-समय पर ब्राउजर हिस्ट्री और कुकीज क्लियर करें।