बारिश में कार को सेफ रखने के लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
कार में गंदगी साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर जरूर रखें। कार में वॉटर प्रूफ मैट्स का इस्तेमाल करें।
इमरजेंसी किट हमेशा अपनी कार में रखें। इसमें रेनकोट्स के साथ फ्लैश लाइव व बैटरी भी रखें।
कार अगर जलभराव से लेकर निकले तो निकलने का बाद तुरंत लीकेज जरूर चेक करें।
टायर प्रेशर चेक करें, घिसे पिटे टायर तुरंत बदल डालें।
बारिश के दौरान गाड़ी आराम से ही चलाए। ओवरस्पीडिं में गाड़ी स्किड कर सकती है।
बारिश में हेडलाइट्स, टेललाइट्स, फॉग लैम्पस और ब्रेक लाइट की जांच करें।
कार के ब्रेक ऑयल लेवल से लेकर हैंडब्रेक फंक्शन को चेक करते रहे।