बारिश में कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, फॉलो करें ये टिप्स

Jul 08, 2025, 02:15 PM
Photo Credit : ( pexels )

फॉलो करें ये टिप्स

बारिश में कार को सेफ रखने के लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

Photo Credit : ( pexels )

वैक्यूम क्लीन

कार में गंदगी साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर जरूर रखें। कार में वॉटर प्रूफ मैट्स का इस्तेमाल करें।

Photo Credit : ( pexels )

इमरजेंसी किट

इमरजेंसी किट हमेशा अपनी कार में रखें। इसमें रेनकोट्स के साथ फ्लैश लाइव व बैटरी भी रखें।

Photo Credit : ( pexels )

लीकेज चेक करते रहें

कार अगर जलभराव से लेकर निकले तो निकलने का बाद तुरंत लीकेज जरूर चेक करें।

Photo Credit : ( pexels )

टायर्स की सिक्योरिटी जरूरी

टायर प्रेशर चेक करें, घिसे पिटे टायर तुरंत बदल डालें।

Photo Credit : ( pexels )

ओवरस्पीडिंग से बचें

बारिश के दौरान गाड़ी आराम से ही चलाए। ओवरस्पीडिं में गाड़ी स्किड कर सकती है।

लाइट्स का भी रखें ख्याल

बारिश में हेडलाइट्स, टेललाइट्स, फॉग लैम्पस और ब्रेक लाइट की जांच करें।

Photo Credit : ( pexels )

जरूर चेक करें ऑयल

कार के ब्रेक ऑयल लेवल से लेकर हैंडब्रेक फंक्शन को चेक करते रहे।

Photo Credit : ( pexels )