Jun 16, 2025

इस स्मार्ट रिंग से करें अपनी हेल्थ को ट्रैक

Naina Gupta

3 कलर्स

Boat SmartRing Active Plus को 6 साइज़ में और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

वाटर रेजिस्टेंट

यह स्मार्ट रिंग 5ATM डस्ट, स्वेट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट बिल्ड ऑफर करती है।

ऐप के साथ सिंक

Boat Crest ऐप के साथ इस स्मार्ट रिंग को SpO2 लेवल, हार्ट रेट और हार्ट रेट वेरिएबिलिटी को ट्रैक किया जा सकता है।

लंबी बैटरी लाइफ

बोट का दावा है कि इस वियरेबल स्मार्टरिंग से चार्जिंग केस के साथ 30 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगा।

स्टेनलेस स्टील बिल्ड

Boat SmartRing Active Plus में स्टेनलेस स्टील बिल्ड दी गई है।

ब्लूटूथ सपोर्ट

कनेक्टिविटी के लिए Boat SmartRing Active Plus में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है।

सेंसर

नींद और स्ट्रेस को मॉनिटर करने के लिए इस स्मार्ट रिंग में सेंसर मिलते हैं।

कीमत

बोट स्मार्टरिंग एक्टिव प्लस की कीमत 2,999 रुपये है। यह मिडनाइट ब्लैक, रोज़ गोल्ड और रेडिएंट सिल्वर कलर में खरीदी जा सकती है।

आपके आधार कार्ड पर कौन-कौन कर रहा है सिम इस्तेमाल?